‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के तहत आज, 21 अक्टूबर 2024 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कानपुर के गाँधी भवन, फूलबाग में एक विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य आकर्षण के रूप में एक लाइट और साउंड शो प्रस्तुत किया गया, जो देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण था। इसके साथ ही, एक संगीतमय कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को भावनात्मक बना दिया।कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार ने अपने भाषण में शहीद पुलिसकर्मियों के साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका त्याग देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर उनके साथ अन्य प्रमुख अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह, कानपुर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र जोगेंद्र कुमार, तथा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कानपुर नगर हरीश चंदर सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने के साथ ही उनके बलिदान की अमर गाथा को पुनः जीवित किया। @Uppolice