#SPHTS व @dm_hathras द्वारा प्रातःकाल थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मंदिर/मस्जिदो पर लगे लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों की चेकिंग की गई तथा मानक के विपरीत पाये गये लाउडस्पीकर आपसी सहमति से हटवाये गये व लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुरुप कराया गया।
#UPPolice